नई दिल्ली: दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़े सिंथेटिक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 262 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त की है। यह कार्रवाई एक फार्महाउस पर हुई शुरुआती छापेमारी से शुरू हुई, जिसके बाद एजेंसी ने तीन दिनों तक लगातार ऑपरेशन चलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे ड्रग नेटवर्क के कई अहम सूत्रों को उजागर किया।
फार्महाउस छापे से खुली बड़ी साजिश
जानकारी के मुताबिक, शुरुआती छापेमारी में एजेंसी को ऐसे अहम सुराग मिले, जिनसे साफ हुआ कि पूरा नेटवर्क विदेशी ऑपरेटरों के निर्देश पर सक्रिय था। इसके बाद दिल्ली-NCR के कई इलाकों में निगरानी बढ़ाई गई और संदिग्धों की मूवमेंट को ट्रैक किया गया।
यूपी के अमरोहा का युवक गिरफ्तार
इस ऑपरेशन में NCB ने 25 वर्षीय शेन वारिस को गिरफ्तार किया, जो अमरोहा जिले के मंगरौली गांव का निवासी है। गिरफ्तारी के समय वह नोएडा सेक्टर-5, हरौला में किराए पर रह रहा था और एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था।
जांच में सामने आया कि शेन अपने ‘बॉस’ के निर्देश पर फेक सिम कार्ड, व्हाट्सऐप और ‘जांगी’ जैसे एन्क्रिप्टेड चैट ऐप का इस्तेमाल कर रहा था ताकि उसकी लोकेशन को ट्रेस करना मुश्किल हो सके।
पूछताछ में खुलासे – महिला लिंक का नाम आया सामने
शेन को 20 नवंबर 2025 को पकड़ा गया। हिरासत में पूछताछ के दौरान उसने ड्रग नेटवर्क में अपनी भूमिका स्वीकार की और कई संवेदनशील जानकारियाँ साझा कीं। इसी दौरान उसने एक महिला एस्थर किनीमी का नाम लिया, जिसके माध्यम से बड़ा नशा कंसाइनमेंट पोर्टर राइडर के जरिए भेजा गया था। शेन ने उसका पता और संपर्क सूत्र भी अधिकारियों को उपलब्ध कराए।
छतरपुर में बड़ी बरामदगी
शेन की बताई जानकारी पर NCB ने 20 नवंबर को छतरपुर एंक्लेव फेज-2 स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहाँ से 328.54 किलो मेथाम्फेटामिन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 262 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एजेंसी का कहना है कि हाल के वर्षों में यह सिंथेटिक ड्रग्स की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है।
विदेशी लिंक से लेकर सप्लाई रूट तक मिले ठोस सुराग
NCB सूत्रों के अनुसार, शेन वारिस से मिली जानकारी ने न केवल ड्रग्स की भारी खेप बरामद कराने में मदद की, बल्कि जांच को कई नए आयाम भी दिए हैं। इसमें शामिल हैं- नेटवर्क के विदेशी संचालकों के संपर्क, स्थानीय साथियों की पहचान, सप्लाई चेन और रूट, लेन-देन की प्रणाली और डिजिटल मॉडस ऑपरेंडी।
एजेंसी अब इस नेटवर्क के दूसरे सदस्यों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई तेज कर चुकी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत को नशामुक्त बनाने की ओर उठाए गए कदमों को लेकर दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की संयुक्त टीम को बधाई दी है।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार बहुत तेजी से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है। ड्रग्स की जांच के लिए टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच को सख्ती से अपनाते हुए नई दिल्ली में 262 करोड़ रुपए कीमत का 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त किया गया है। यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के विजन को पाने के लिए कई एजेंसियों के बीच आसान तालमेल का एक शानदार उदाहरण था।














