Ranchi: रांची पुलिस को नशीले पदार्थों की तस्करी खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को शाम करीब 5:05 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ से भरा बैग लेकर लालपुर की ओर से कांटा टोली की तरफ जा रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर, रांची द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद वरीय पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन कर संबंधित क्षेत्र में छापेमारी शुरू की गई।
छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को बैग लेकर आते हुए देखा। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की विधिवत तलाशी लेने पर उसके बैग से एक काले रंग के प्लास्टिक के भीतर दो पारदर्शी प्लास्टिक पैकेट बरामद किए गए। पैकेट के अंदर काले रंग का चिपचिपा पदार्थ पाया गया, जो देखने में अफीम जैसा प्रतीत हो रहा था। जांच के बाद उक्त पदार्थ का कुल वजन 3.758 किलोग्राम पाया गया।
इसके अलावा अभियुक्त के पर्स से कुल 2300 रुपये नकद भी बरामद किए गए। मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में लोअर बाजार थाना में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशीले पदार्थ की सप्लाई कहां से ला रहा था और इसे किन लोगों तक पहुंचाने की योजना थी।
रांची पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।













