---Advertisement---

कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी मामले में रांची SSP की बड़ी कार्रवाई, महिला थानेदार सस्पेंड; कोतवाली थानेदार के खिलाफ अनुशंसा

On: December 17, 2024 4:49 PM
---Advertisement---

रांची: रांची में असंवेदनशील और लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी मामले में लापरवाह और असंवेदनशील पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा के निलंबन और विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश झा से की गई है। यह कार्रवाई तब की गई है जब कन्या पाठशाला की छात्राओं ने छेड़खानी की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण यह कार्रवाई की गई है।

इसके पूर्व भी वरीय पुलिस अधीक्षक ने 14 दिसंबर को बरियातू थाना के एएसआई शंकर ठाकुर और मुंशी शशि कुमार को निलंबित किया था। यह कार्रवाई इसलिए की गई थी क्योंकि एक मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आवेदिका बरियातू थाना गई थी, लेकिन उन दोनों ने आवेदिका का आवेदन न लेकर मामला का क्षेत्राधिकार लालपुर थाना का बताते हुए लालपुर थाना जाने की सलाह दी थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now