रांची:कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रांची द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार (17.12.2025) को आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा रांची रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान ट्रेन संख्या 15027 के रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर आगमन के समय कोच संख्या एस–3 की तलाशी ली गई। इस दौरान तीन बैग संदिग्ध अवस्था में पाए गए, जिनके पास दो पुरुष एवं एक महिला बैठे हुए थे। पूछताछ करने पर तीनों ने बैग अपने होने की बात स्वीकार की, लेकिन बैग में रखे सामान के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। आगे पूछताछ में एक व्यक्ति ने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार की।
तत्काल इसकी सूचना पोस्ट कमांडर रांची को दी गई। उनके निर्देश पर तीनों संदिग्धों को उनके बैग सहित प्लेटफॉर्म संख्या–01 पर उतारा गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। आगे की पूछताछ में तीनों ने बैग में गांजा होने की पुष्टि की। इसके पश्चात मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह को दी गई, जो मौके पर उपस्थित हुए।
बरामद पदार्थ की जांच डीडी टेस्ट किट से की गई, जिसमें गांजा होना प्रमाणित हुआ। कुल 14 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹7,00,000 आंकी गई है, बरामद किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बरामद गांजा एवं आरोपियों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।
यह सफल कार्रवाई ऑपरेशन NARCOS के प्रभावी क्रियान्वयन को दर्शाती है।
उत्कृष्ट कार्य में शामिल अधिकारी एवं स्टाफ:
निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उप निरीक्षक सूरज पांडे एवं सोहन लाल, स्टाफ संगीता कुमारी।
फ्लाइंग टीम: स्टाफ आर.के. सिंह, दिनेश कुमार, हेमंत एवं वी.एल. मीणा।













