ख़बर को शेयर करें।

छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा,उपभोक्ता अपने घर में बिना मीटर या बिना कनेक्शन के बिजली न जलाएं : गुणवंत

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वालों पर बिजली विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 12 अगस्त दिन शनिवार को नगर उंटारी प्रखंड क्षेत्र में अवैध बिजली के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। वही बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार सभी आरोपियों के विरुद्ध नगर उंटारी थाना में अवैध रूप से बिजली चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वही चोरी की बिजली इस्तेमाल करने वाले पर 65 हजार 600 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस संबंध में विभाग के कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि नगर उंटारी प्रखंड क्षेत्र में के बिजली इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आधा दर्शन बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की गई।

जानकारी देते विभाग का विद्युत कनीय अभियंता

छापेमारी अभियान के दौरान बिजली चोरी करने में पकड़े गए लोगों में नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत ब्लॉक मोड़ निवासी दीपक कुमार पिता भोला प्रसाद पर 12000 रुपए क्षतिपूर्ति, जंगीपुर स्थित डेमाराज निवासी नवीरसुल अंसारी पिता सुबराती अंसारी पर 9600 रुपए क्षतिपूर्ति, हेन्हों मोड़ निवासी कमलेश कुमार पिता ईश्वर प्रसाद पर 12000 रुपए क्षतिपूर्ति, सब्जी बाजार निवासी प्रदीप कुमार पिता कृष्णा प्रसाद पर 14500 रुपए क्षतिपूर्ति, चचेरिया निवासी जावेद खान पिता जहांगीर खान पर 14500 रुपए क्षतिपूर्ति, जिसमें विभाग का पिछला बकाया राशि 3311 रुपए। चचेरिया निवासी बबलू प्रसाद पिता सीताराम सॉन्ग पर 3000 रुपए क्षतिपूर्ति जिसमें विभाग का पिछला बकाया राशि 9941 रुपए है।

गुणवंत कुमार ने बताया कि इन सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 धारा 135 एवं 138 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कार्यवाही के दौरान छापेमारी स्थल से तार जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया है। गुणवंत कुमार ने बताया कि बिजली की चोरी करने वालों के विरुद्ध बिजली विभाग लगातार कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी उपभोक्ता अपने घर में बिना मीटर या बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग नहीं करें बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। छापेमारी दल में कनीय सारणी पुरुष महावीर स्वांशी, एजेंसी द्वारा नियुक्त मानव दिवस कर्मी संतोष कुमार पासवान एवं नईम अंसारी का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *