---Advertisement---

बड़ी कार्रवाई : अवैध बालू खनन व भंडारण के खिलाफ एक्शन मोड में धुरकी पुलिस, 17500 सीएफटी अवैध बालू जब्त,दो लोगो पर एफआईआर, पैरवी में लगे बालू माफिया

On: August 4, 2024 6:23 PM
---Advertisement---

माफिया बंद कर दे अवैध बालू का कारोबार,नही तो पुलिस करेगी एफआईआर : थाना प्रभारी

शुभम जायसवाल

गढ़वा (धुरकी) :- धुरकी पुलिस ने अवैध बालू के खनन, परिवहन व भंडारण पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार अपनाते हुए बालू खनन से जुड़े संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर बनाए रखें है। उन्होंने माफियाओं को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण की शिकायत में अगर कही से मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए बालू से संबंधित जिनकी भी संलिप्तता प्रमाणित हो गई तो वे कड़ी से कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने में तनिक भी देर नहीं करेंगे। यही वजह है कि सरकार द्वारा बालू पर रोक लगाने के बाद अवैध बालू के विरुद्ध लगातार छापामारी कर रही है। जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

इसी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर धुरकी पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा के संयुक्त छापामारी अभियान चलाया। जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर रखे करीब 17500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त कर संबंधित लोगो के विरुद्ध कार्रवाई की है। इनमे धुरकी थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सी अंर्तगत संतोष जायसवाल के द्वारा करीब 10000 सीएफटी और पारासपानी कला पश्चिमी टोला में ठेकेदार गोंड के घर के सामने सगमा निवासी नंदकिशोर मेहता के द्वारा करीब 7500 सीएफटी किए गए अवैध बालू भंडारण को जब्त कर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। 

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार (फाइल फोटो)

पुलिस की लगातार कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप

इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में थाना क्षेत्र में अवैध बालू के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिनके संयुक्त छापामारी में रविवार को अलग अलग जगहों से करीब 17500 सीएफटी बालू को जप्त करते हुए दो लोगों पर कार्रवाई हुई है। इनमे ग्राम रक्सी निवासी संतोष जायसवाल पिता राधेश्याम जायसवाल व सगमा निवासी नंदकिशोर मेहता, पिता स्वर्गीय छठु मेहता का नाम शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से चोरी कर भंडारण किए बालू को जब्त कर जिला खनन पदाधिकारी गढ़वा के लिखित आवेदन के आधार पर धुरकी थाना कांड संख्या 112/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर कनहर नदी से रात्रि में बालू चोरी कर छुपा कर रखा गया है। जिसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को देते हुए छापामारी अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।

5 महीनों में करीब 15 ट्रैक्टर जप्त, दर्जनों बालू कारोबारियों के विरुद्ध हुई कारवाई

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार किसी भी हाल में चलने नही दिया जायेगा। बालू माफिया पूरी तरह सचेत हो जाए। यह छापामारी आगे भी जारी रहेगी। विदित हो कि अवैध बालू के विरुद्ध धुरकी पुलिस की अब तक के यह सबसे बड़ी कारवाई है। इस कारवाई से थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं मे‌ हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी के पास बालू माफियाओं के संरक्षक की पैरवी आनी शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि उपेन्द्र कुमार के धुरकी थाना में योगदान देने के बाद से ही बालू माफिया एवं अपराधियों मे काफी भय व्याप्त है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में विगत 5 महीनों में करीब 15 ट्रैक्टर, सहित दर्जनों बालू कारोबारियों के विरुद्ध कारवाई की है। इस छापामारी दल मे सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बीकू कुमार रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार सहित दलबल के जवान शामिल थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गढ़वा में 18 बालू घाटों की ई-नीलामी शुरू, 8 सितंबर को प्री-बिड बैठक

झामुमो प्रखंड कार्यालय में विधायक अनंत प्रताप देव का मना 59वां जन्मदिन, दीर्घायु जीवन की कामना की

विधायक अनंत प्रताप देव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के श्राद्ध कर्म हेतु किया आर्थिक सहयोग