---Advertisement---

Big ACTION: हजारीबाग में वन विभाग ने 32 अवैध कोयला खादानों को किया सील,कोल माफियाओं में हड़कंप

On: January 18, 2025 3:26 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: अवैध कोयला खनन के खिलाफ वन विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए 32 अवैध कोयला खदानों को सील कर दिया है। जिससे कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन खदानों में जोखिम काफी था लोग अवैध कोयला की निकासी धड़ले से कर रहे थे। जिसे डोजर के द्वारा खदानों का मुंह बंद कर दिया गया।

बताया जाता है कि बड़कागांव क्षेत्र में कई जगहों पर छोटे-छोटे मुहाने बनाकर अवैध खनन किया जा रहा था।

स्थानीय लोग इन खदानों से कोयला निकालकर जिले के विभिन्न फैक्ट्रियों और ईंट भट्ठों को सप्लाई करते थे। खनन के दौरान जब खदानों में पानी भर जाता था, तो उसे निकालने के लिए पंप का भी इस्तेमाल किया जाता था।

वन विभाग के बड़ा बाबू ए के परमार के मुताबिक कोयला परिवहन के लिए ट्रैक्टरों का उपयोग किया जाता था और जंगल में नए रास्ते बनाने के लिए पेड़ों की अवैध कटाई भी की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान विभाग ने खनन में प्रयुक्त कई उपकरण भी जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की गई। यहां याद दिला दें कि इस अवैध खनन में ईंट भट्ठा संचालक भी शामिल थे, जो ग्रामीणों को एडवांस पेमेंट देकर कोयले की सप्लाई करवाते थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now