---Advertisement---

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अंचल के बड़ा बाबू 5500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

On: November 20, 2025 11:19 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

पलामू। भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पलामू जिले के चैनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों के अनुसार, बड़ा बाबू वादी से नकल निकालने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी ने ट्रैप की पूरी योजना तैयार की और जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस प्रकरण में अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now