झारखंड वार्ता संवाददाता
पलामू। भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पलामू जिले के चैनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5500 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, बड़ा बाबू वादी से नकल निकालने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी ने ट्रैप की पूरी योजना तैयार की और जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस प्रकरण में अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।
एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।













