---Advertisement---

लातेहार में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जिला परिषद के बड़ा बाबू 65 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

On: November 6, 2025 11:40 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय के बड़ा बाबू संतोष सिंह को 65,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी संतोष सिंह किसी कार्य से संबंधित फाइल पास करने के एवज में घूस मांग रहा था। शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बाबू को रिश्वत की रकम लेते ही पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसीबी की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, उसके कार्यालय और आवास पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद जिला परिषद कार्यालय समेत पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच इस गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि मामले की सघन जांच जारी है, और जांच में अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now