---Advertisement---

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, ‘सरकार बनी तो 5 साल में देंगे हर परिवार को 5 लाख रुपये’

On: August 10, 2024 11:11 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क:- झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर राज्य के प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यानी पांच साल में पांच लाख रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इसके लिए फार्मूला तैयार कर लिया गया है। उक्त बातें जमशेदपुर के उलियान में आयोजित झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष रहे शहीद निर्मल महतो के 37वें शहादत दिवस पर गुरुवार को जनसभा को संबोधित कर ऐलान किया।

महिलाओं को हर महीने मिल रहे हैं एक हजार रुपये

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य की बहनों को सशक्त बनाने के लिए हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता के लिए जो योजना शुरू की है, उसे हम और आगे बढ़ाएंगे। प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिले, इसके लिए इसके आवेदन की प्रक्रिया को काफी सरल रखा गया है। महिलाएं आगे आएं और इस योजना से जुड़कर अपनी प्रगति का एक नया रास्ता बनाएं।

मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं का किया बखान

उन्होंने अपनी सरकार के निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर उन्हें बुढ़ापे की लाठी प्रदान की है। अब राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों-कर्मियों को भी इस योजना का लाभ देने का फैसला कैबिनेट से पारित कर दिया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति बुढ़ापे में पेंशन से वंचित न रहे, इसके लिए ‘सर्वजन पेंशन योजना’ शुरू की है। हमारी सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की है, जिनका सीधा लाभ आदिवासी, दलित, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, नौजवान समेत हर वर्ग और तबके को हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में पूर्व की सरकारों ने यहां ना तो नियुक्ति नियमावली बनाई और ना ही नियुक्तियों को लेकर कोई ठोस प्रयास किए। लेकिन, हमारी सरकार नियुक्ति नियमावली बनाकर सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर बड़े पैमाने पर नियुक्ती कर रही है। निजी संस्थाओं और संस्थानों में भी हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

झारखंड में फिर से सरकार बनने का दावा

उन्होंने दावा किया कि अगर आज राज्य में चुनाव हुए तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा। जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार है। जनसभा को संबोधित करने के पहले सीएम ने जमशेदपुर में उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, विधायक रामदास सोरेन, सविता महतो, संजीव सरदार, समीर मोहंती और मंगल कालिंदी भी मौजूद रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now