ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

अहमदाबाद:- भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ 19 नवंबर को यहां खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच से पहले ‘एयर शो’ पेश करेगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल से पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी। पीआरओ ने एक बयान में कहा कि एयर शो का अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा। एयर शो को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। अब फाइनल के दिन मैच से पहले एक बार फिर स्टेडियम में एयर शो देखने को मिलेगा।