नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका लग चुका है। कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद और देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल आज रात बीजेपी में शामिल हो गए। उन्हें बीजेपी से कुरुक्षेत्र लोकसभा से टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिंदल ने आज ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया।
#WATCH | Delhi: Former Congress MP Naveen Jindal joins BJP.
He announced his resignation from the Congress party on X, a short while ago. pic.twitter.com/HHo7I4GOgR
बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास को लेकर किये जा रहे काम से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। आगे उन्होंने कहा कि आज मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है। देश के प्रति अपना योगदान दे सकूं प्रधानमंत्री की विकसित भारत के संकल्प में शामिल होना चाहता हूं। मैं प्रधाममंत्री का बहुत-बहुत आभारी हूं।