---Advertisement---

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 विधायक पार्टी छोड़ एनडीए में हुए शामिल

On: August 20, 2024 7:03 AM
---Advertisement---

मेघालय: प्रदेश में कांग्रेस के चार में से तीन विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा की मौजूदगी में सोमवार को कांग्रेस के तीन विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ज्वाइन की। इसके साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी को 31 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिल गया है। अब मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी के विधायकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इस तरह मेघालय में एनपीपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है। इसके अलावा विपक्षी दल, कांग्रेस के खाते में अब सिर्फ एक विधायक मौजूद हैं।

आपको बता दें कि मेघालय की 60 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए के 46 विधायक हैं। इनमें एनपीपी के 31 (तीन कांग्रेस विधायकों के शामिल होने के बाद), भाजपा के दो, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के 12 और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपीडीपी) के दो विधायक शामिल हैं। एनडीए गठबंधन को दो निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन प्राप्त है। वहीं इंडी गठबंधन के कुल 13 विधायक हैं। इनमें सबसे अधिक पांच विधायक टीएमसी के हैं। कांग्रेस के पास अब केवल एक और वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी के पास चार विधायक हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now