ख़बर को शेयर करें।

मेघालय: प्रदेश में कांग्रेस के चार में से तीन विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा की मौजूदगी में सोमवार को कांग्रेस के तीन विधायक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ज्वाइन की। इसके साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी को 31 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिल गया है। अब मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी के विधायकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इस तरह मेघालय में एनपीपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है। इसके अलावा विपक्षी दल, कांग्रेस के खाते में अब सिर्फ एक विधायक मौजूद हैं।

आपको बता दें कि मेघालय की 60 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए के 46 विधायक हैं। इनमें एनपीपी के 31 (तीन कांग्रेस विधायकों के शामिल होने के बाद), भाजपा के दो, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के 12 और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपीडीपी) के दो विधायक शामिल हैं। एनडीए गठबंधन को दो निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन प्राप्त है। वहीं इंडी गठबंधन के कुल 13 विधायक हैं। इनमें सबसे अधिक पांच विधायक टीएमसी के हैं। कांग्रेस के पास अब केवल एक और वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी के पास चार विधायक हैं।