---Advertisement---

हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने ED समन अवहेलना मामले में अंतरिम राहत खत्म की

On: November 25, 2025 4:16 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) समन अवहेलना मामले में मंगलवार को हाई कोर्ट से बड़ी कानूनी झटका लगा है। हाई कोर्ट ने इस केस में दी गई अंतरिम राहत को समाप्त करते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर लगी रोक हटा दी है। इसके साथ ही मामले में CM सोरेन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

क्या है मामला?

ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपने समन का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए रांची स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत में शिकायतवाद दायर किया था। अदालत ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था।

मुख्यमंत्री सोरेन ने इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था और व्यक्तिगत उपस्थिती से छूट देने के साथ-साथ पूरे मामले को खत्म करने की मांग की थी। उस वक्त हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देते हुए निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

हाई कोर्ट में क्या हुआ?

मंगलवार को जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से दो मांगें रखी गईं:

1. मामले पर और समय दिया जाए

2. अंतरिम राहत को जारी रखा जाए

लेकिन अदालत ने दोनों आग्रहों को अस्वीकार कर दिया और स्पष्ट कहा कि अंतरिम राहत को बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने पूर्व में दिया गया अंतरिम आदेश वापस ले लिया।

अब क्या होगा?

हाई कोर्ट की रोक हटते ही एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही कार्यवाही स्वतः बहाल हो गई है। इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री को अब निचली अदालत के आदेशों का सामना करना पड़ेगा। ED की शिकायत पर व्यक्तिगत उपस्थिति को लेकर फिर से प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। मामले में अगली तारीख पर अदालत उनका पक्ष सुनने की तैयारी करेगी। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि हाई कोर्ट का यह आदेश मुख्यमंत्री के लिए गंभीर चुनौती पैदा कर सकता है।

कानूनी मोर्चे पर बढ़ी चिंता

झारखंड में ED से जुड़े मामलों का लंबे समय से राजनीतिक असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम राहत समाप्त किए जाने को राज्य की राजनीति में बड़ा विकास माना जा रहा है। अब सीएम सोरेन की कानूनी टीम को निचली अदालत में अपनी दलीलें रखनी होंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

प०बंगाल:सीएम ममता का आरोप डेढ़ करोड़ मतदाताओं का नाम हटाने का दबाव, एक भी पात्र मतदाता का नाम कटा तो वह अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी

झारखंड में कड़ाके की ठंड, कई जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे; कांके का पारा 3.2 डिग्री

बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली के खिलाड़ी हैदराबाद रवाना

सिल्ली मुरी में अंचल अधिकारी के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने की सराहना

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह