सांसद निशिकांत की पत्नी अनामिका को बड़ा झटका!जमीन खरीद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

ख़बर को शेयर करें।

रांची:जमीन खरीद फरोख्त मामले में भारतीय जनता पार्टी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।जस्टिस संजय किशन कौल की खंडपीठ ने झारखंड सरकार की अनुमति याचिका को गुरुवार को सुनवाई के दरमियान स्वीकार करते हुए सुनवाई की हरी झंडी दे दी है।

बता दें कि विष्णुकांत झा ने आरोप लगाया था कि 19 करोड़ की जमीन 3 करोड़ में रजिस्ट्री हुई है।देवघर के ऐलो केसी धाम की जमीन खरीद मामले में अनामिका गौतम के खिलाफ देवघर के टाउन थाने में दो एफआइआर दर्ज की गई थी। अनामिका ने इसको हाईकोर्ट में चैलेंज किया था।कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करते हुए झारखंड सरकार से जवाब मांगा था।जिसके जवाब सरकार ने कहा था कि 19 करोड रुपए की जमीन 3 करोड रुपए में खरीदी गई है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होने की बात कहते हुए रजिस्ट्री रद्द करने की मांग की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकोर्ट ने देवघर में अनामिका गौतम के नाम खरीदी गई जमीन के मामले में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर दिया था।सुनवाई के दौरान अनामिका गौतम की ओर से कहा गया कि हाईकोर्ट ने एफआईआर रद्द कर दिया है और इस फैसले को बरकरार रखा जाए। राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ एसएलपी दायर किया था।

वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड सरकार की वकील प्रज्ञा सिंह बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए कहा है कि हाईकोर्ट का आदेश सही नहीं है।मामले की सुनवाई को आवश्यक बताते हुए जनवरी में इस मामले पर सुनवाई होने की बात कही है।

देवघर के ऐलो केसी धाम की जमीन खरीद मामले में अनामिका गौतम के खिलाफ देवघर के टाउन थाने में दो एफआइआर दर्ज की गई थी। अनामिका ने इसको हाईकोर्ट में चैलेंज किया था।कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद एफआईआर रद्द कर दिया था। साथ ही सरकार से जवाब मांगा था।इस पर सरकार ने कहा था कि 19 करोड रुपए की जमीन 3 करोड रुपए में खरीदी गई है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। इसलिए जमीन की रजिस्ट्री रद्द की जाए।

Satyam Jaiswal

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

19 minutes

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

43 minutes

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

2 hours

झारखंड में 108 एंबुलेंस ठप! ई-रिक्शा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

झारखंड वार्ता रांची/डेस्क । झारखंड राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालकों और सहचालकों…

3 hours