बोकारो:- बोकारो थर्मल के खेतको में ताजिया का जुलूस निकाला गया. ताजिया उठाने के दौरान 11 हजार के हाइटेंशन तार की चपेट में 10 लोग आ गया. जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया है.
ताजिया उठाने के क्रम में उपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन तार में सट गया. तार में सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री ब्लास्ट कर गया. जिससे दस लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद खेतको में परिजनों एवं लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया. अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. घायलों में चार की मौत हो गयी है. जबकि तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई है. बताया जा रहा है कि ताजिया को इमामबाड़ा शिफ्ट करने लोग जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मरने वालों में आसिफ रजा (21 वर्ष), एनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष), साजिद अंसारी (18 वर्ष) शामिल है।