रांची: झारखंड के सिमडेगा जिले में दसवीं कक्षा की एक छात्रा को रास्ते से अपहरण कर लिया गया है. सदर थाना क्षेत्र के खिचड़ी निवासी सुकरा नायक की बेटी रेखा कुमारी, जो ऊर्सलाइन कान्वेंट सिमडेगा में दसवीं कक्षा की छात्रा है. वह शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए आरके कोचिंग जा रही थी. इसी दौरान पूर्णा पानी के पास से बाइक से आए अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. रेखा ट्यूशन से हीं स्कूल चले जाया करती थी. जहां से वह शाम 4:00 बजे अपने घर लौटती थी. इसलिए उसके घर वालों को शाम तक घटना की भनक नहीं लगी. स्कूल से जब वह अपने घर नहीं लौटी तब उसके घर वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू की तब उन्हें पता चला कि वह ट्यूशन भी नहीं पहुंची थी.
इसके बाद उन्होंने स्कूल में भी पता लगाया लेकिन स्कूल में भी रेखा अनुपस्थित रही थी. जब घर वालों ने रास्ते में खोजबीन शुरू की तब पूर्णा पानी के पास उसका साइकिल पड़ा हुआ देखा. वहां पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि बाइक पर आए कुछ लोगों ने लड़की को जबरदस्ती अपने साथ बैठा कर ले गए. तब रेखा के घर वाले आज सुबह सदर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू कर दी है.
गिरिडीह: कोडरमा-कोवाड़ रेलखंड पर आज गुरूवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब एक मालगाड़ी…
पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव में जंगली खुखड़ी (मशरूम) खाने से नौ लोग…
देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहेंगीं। उनका…
चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना…
गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन…
Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…