अमृतसर: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री पर गोली चलाने की कोशिश की गई। उन पर हमले की यह कोशिश तब हुई जब वे स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। फायरिंग से पहले ही वहां खड़े अन्य सेवादारों ने हमलावर को पकड़ लिया और सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश नाकाम हो गई। बादल धार्मिक सजा काट रहे हैं और आज उनकी सजा का दूसरा दिन है।
फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान हो गई है। फायरिंग करने वाले शख्स का नाम है नारायण सिंह चौरा है। वह दल खालसा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। उसने सुखबीर पर हमला करने के लिए जब पैंट से पिस्टल निकालने की कोशिश की, तो एक शख्स ने उस पर अटैक कर पकड़ लिया जिससे गोली अकाली दल के नेता की जगह ऊपर चली। आरोपी के खालिस्तानी समर्थक होने का शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह बेअदबी मामलों को लेकर सुखबीर बादल से नाराज था।