ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर/ रमना (गढ़वा):– रमना अंचल क्षेत्र के बहीयार खूर्द गांव में कोर्ट के आदेश पर जमीन पर कब्जा दिलाने गए मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों और पुलिस के साथ झड़प की घटना में मजिस्ट्रेट व 10 पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने हिंसक भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। घायलों में श्री बंशीधर नगर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, व्यवहार न्यायालय के नाजिर रविकिशोर सिंह भी शामिल है। कोर्ट के आदेश पर प्रशासन प्रेमनाथ उरांव को दखल दहानी कराने बहियार खुर्द पहुंची थी। इस दौरान विपक्षी पक्ष के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव करते हुए डंडे से हमला कर दिया। प्रेमनाथ उरांव का रामदेनी उरांव के बीच जमीन विवाद कोर्ट में चल रहा था।

कोर्ट ने प्रेमनाथ उरांव के पक्ष में फैसला देते हुए कब्जा दिलाने का निर्देश प्रशासन को दिया था। कोर्ट के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की पुलिस बल के साथ बहियार पहुंचे। प्रशासन की मौजूदगी में मापी कार्य शुरू होते ही रामदेनी उरांव के पक्ष वाले मापी कर रहे अमीन के साथ धक्का मुक्की करने लगे।

देखते-देखते ही ये लोग उग्र होकर पथराव करते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। लाठी डंडे के साथ पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे। कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बचाव में पुलिस द्वारा भी लाठीचार्ज की गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस के कार्यवाई के बाद मामला शांत हुआ। हमला कर रहे लोग मौके से फरार हो गए।

9 पुलिसकर्मियों सहित 11 घायल, 1 गिरफ्तार

जमीन विवाद में हुए मारपीट की घटना में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह सहित 11 लोग घायल हो गए। जिनमे दो घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में रमना थाना में पदस्थापित आरक्षी नरेंद्र कुमार, संजय हेम्ब्रम, पुलिस लाइन में पदस्थापित राकेश कुमार, इंस्पेक्टर बॉडीगार्ड विकेश कुमार यादव, रमना थाना के एसआई विकास कुमार, विजेंद्र कुमार, गढ़वा थाना में कार्यरत जवान मो एजाज खान, चालक रामदेव राम, सअनी अरुण कुमार रजक, व्यवहार न्यायालय के नाजिर रविकिशोर सिंह का नाम शामिल है। वहीं घायलों में ग्रामीण कुलदीप उरांव का नाम शामिल है। कुलदीप उरांव को पुलिस ने मारपीट करने कर आरोप में इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए रमना स्थित सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए नरेंद्र कुमार और संजय हेम्ब्रम को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *