---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों की बड़ी साज़िश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जंगल से हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद

On: September 12, 2024 7:18 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को सूचना के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि उक्त क्षेत्र में तलाशी से ए.के. 47 राउंड, हैंड ग्रेनेड, आर.पी.जी. राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज के लिए सामग्री और अन्य युद्ध जैसे भंडार सहित हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। मौजूदा सुरक्षा स्थिति और महत्वपूर्ण आगामी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है और यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now