ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को सूचना के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया।

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि उक्त क्षेत्र में तलाशी से ए.के. 47 राउंड, हैंड ग्रेनेड, आर.पी.जी. राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज के लिए सामग्री और अन्य युद्ध जैसे भंडार सहित हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। मौजूदा सुरक्षा स्थिति और महत्वपूर्ण आगामी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है और यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।