BCCI Takes Action on Ishan & Shreyas:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया है। BCCI ने यह फैसला दोनों खिलाड़ी के द्वारा रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करने पर लिया है। बीसीसीआई (BCCI) ने नए कॉन्ट्रैक्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है।
सलाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ी
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा (ग्रेड ए प्लस), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या (ग्रेड ए), सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल (ग्रेड बी), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा,रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर,अर्शदीप सिंह, केएस भरत, आवेश खान और रजत पाटीदार (ग्रेड- सी)।
ग्रेड ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ रुपए मिलता है, वहीं ए ग्रेड में पांच करोड़ और बी ग्रेड में तीन करोड़ रुपये दिए जाते हैं। सी ग्रेड में शामिल किए गए खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं।