---Advertisement---

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, रियासी में हुए आतंकी हमले की जांच करेगी NIA

On: June 17, 2024 7:58 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर:  9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इस केस में नई एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। NIA ने इस मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि 9 जून की शाम तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद बस खाई में गिर गई थी। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 अन्य घायल हो गए।

यह निर्णय रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक हाई-लेवल मीटिंग में लिया गया, जिसमें उन्होंने सेना, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों को जम्मू क्षेत्र में भी आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर घाटी में हासिल की गई सफलताओं को दोहराने का निर्देश दिया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now