नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम लोगों को राहत देने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब आप सिर्फ सोने पर ही नहीं, बल्कि चांदी (Silver) पर भी लोन ले सकेंगे। आरबीआई द्वारा जारी नए सर्कुलर के अनुसार, यह नई सुविधा 1 अप्रैल 2026 से देशभर में लागू होगी।
इस फैसले के बाद अब लोग अपने चांदी के गहने या सिक्के गिरवी रखकर तुरंत नकद राशि का इंतजाम कर सकेंगे। इससे उन परिवारों, किसानों और छोटे व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी जिन्हें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है।
कितनी चांदी पर मिलेगा लोन?
आरबीआई के नए नियमों के अनुसार, ग्राहक अधिकतम 10 किलोग्राम चांदी के गहने और 500 ग्राम चांदी के सिक्के गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। लोन की राशि लोन-टू-वैल्यू (LTV) अनुपात के आधार पर तय होगी। यानी जितनी कीमत की चांदी आप गिरवी रखेंगे, उसके हिसाब से बैंक या वित्तीय संस्था आपको लोन की राशि देगी। इसी तरह, यदि आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अधिकतम 1 किलोग्राम सोने के गहने और 50 ग्राम सोने के सिक्के गिरवी रख सकते हैं।
कौन-कौन सी संस्थाएं देंगी सिल्वर लोन?
आरबीआई ने साफ किया है कि यह सुविधा लगभग सभी वित्तीय संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध होगी, जिनमें शामिल हैं- कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, रीजनल रूरल बैंक (RRB) शहरी और ग्रामीण सहकारी बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs), हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, इससे गांवों से लेकर शहरों तक, हर व्यक्ति के लिए पैसों की पहुंच आसान हो जाएगी।
किन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
यह फैसला खास तौर पर गृहिणियों, किसानों और छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। जिनके पास चांदी के गहने या सिक्के तो हैं, लेकिन कैश की कमी है, अब उन्हें अपने गहने बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे बस उन्हें गिरवी रखकर तुरंत लोन प्राप्त कर सकेंगे।
आरबीआई का यह कदम भारत में सिल्वर लोन मार्केट की शुरुआत को नया आयाम देगा। इससे न केवल आम लोगों को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
RBI का बड़ा फैसला, अब चांदी पर भी मिलेगा लोन; जानें कैसे













