---Advertisement---

कोलकाता: डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, अदालत का बड़ा फैसला

On: January 18, 2025 9:45 AM
---Advertisement---

कोलकाता: कोलकाता की सियालदह सत्र अदालत ने शनिवार (18 जनवरी) को आरजी कर रेप केस मामले में अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया। यह फैसला जज अनिर्बान दास ने सुनाया। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी

पिछले साल 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और क्राइम सीन से मिले साक्ष्यों के आधार सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था और उस पर ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगा था। कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस केस को अपने हाथों में ले लिया था और जांच शुरू की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने भी अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को ही मुख्य आरोपी माना है और उसके लिए कोर्ट से सजाए मौत की मांग की है।

घटना के बाद पूरे देश में इस मामले को रोष देखने को मिला। कोलकाता में भी मामले को लेकर लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। डॉक्टर्स ने सड़कों पर लंबे समय तक न्याय के लिए आवाज उठाई। ऐसे में आज सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने मुकदमा दर्ज होने के 57 दिन बाद बड़ा फैसला सुनाया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now