---Advertisement---

गढ़वा: अनुकंपा समिति की बैठक में बड़ा निर्णय, चार कर्मियों की प्रदान की गई सेवासंपुष्टि

On: November 20, 2025 8:22 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त–सह–जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत सरकारी कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान किए जाने से जुड़े मामलों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में समिति के समक्ष कुल 06 अनुकंपा आवेदन प्रस्तुत किए गए। सभी आवेदनों के साथ संलग्न दस्तावेज जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र एवं विभागीय नियमावली की बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि कई प्रस्ताव निर्धारित विहित प्रपत्र में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं तथा विहित प्रपत्र-2 में रिक्तियों का विवरण एवं कार्यालय प्रमुख की स्पष्ट अनुशंसा भी अनुपलब्ध है।

इन कमियों को गंभीरता से लेते हुए समिति ने निर्देश दिया कि संबंधित विभागों से पूर्ण एवं स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जाए और अगली बैठक में आवेदकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराई जाए। दस्तावेजी कमियों के कारण इन छहों आवेदनों पर अंतिम निर्णय को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

चार कर्मचारियों को सेवासंपुष्टि

बैठक में चार कर्मियों की सेवासंपुष्टि को मंजूरी दी गई। जिन कर्मियों के प्रस्ताव स्वीकृत हुए, उनमें सुजीत महतो, निम्न वर्गीय लिपिक, प्रखंड कार्यालय बड़गड़, रोहित कुमार यादव, अनुसेवक, अनुमंडल कार्यालय, श्रीबंशीधर नगर, संदीप कुमार गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल कार्यालय कंडी, राम रक्षा सिंह, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल कार्यालय रमना शामिल है।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, एसडीएम श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, तथा स्थापना उप समाहर्ता देवानंद राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम कल से, सभी प्रखंडों में लगेंगे बहु-सेवा शिविर

गढ़वा: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत डीसी ने जिला स्तरीय समिति की बैठक की, 267 लाभुकों को चिकित्सा अनुदान स्वीकृत

गढ़वा: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान 21 से, जनसुनवाई कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित

गढ़वा: तिलक समारोह में जा रहे फार्मासिस्ट की एक्सीडेंट में मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

गढ़वा: डीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

गढ़वा डीसी की जनसुनवाई: फरियादियों की सुनीं समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश