---Advertisement---

पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा धमाका, पुलिस लाइन में फटा बम, एक की मौत; कई घायल

On: November 2, 2025 10:39 PM
---Advertisement---

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर से रविवार को बड़ी घटना सामने आई है। शहर के आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) स्टेशन में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में फायरिंग या आत्मघाती हमले जैसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, अधिकारियों ने इसे आतंकी साजिश मानने से भी इंकार नहीं किया है। जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं।

धमाका कथित तौर पर उस हिस्से में हुआ है जहां विस्फोटक सामग्री और हथियार रखे जाते थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि स्टेशन के कई हिस्से ध्वस्त हो गए और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेशावर पहले भी आतंकवादी घटनाओं का केंद्र रहा है, ऐसे में इस धमाके से सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है। अधिकारियों ने क्षेत्र को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है।

पुलिस ने कहा है कि जैसे ही जांच पूरी होगी, धमाके की असली वजह से पर्दा उठ जाएगा। फिलहाल इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now