रांची: झारखंड सरकार ने राज्य भर में कार्यरत सहिया दीदियों, सहिया साथियों और प्रखंड साधन सेवियों को बड़ी राहत देते हुए उनके मानदेय और प्रोत्साहन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सहिया (आशा) को मिलने वाली मासिक प्रोत्साहन राशि 2000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी गई है।
इसके साथ ही सहिया साथियों को मिलने वाली दैनिक प्रोत्साहन राशि में भी 50 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी की गई है। वहीं स्वतंत्र साधन सेवियों बीटीटी और एसटीटी को प्रतिदिन क्रमशः 80 रुपये और 100 रुपये अधिक दिए जाएंगे। यह राशि अधिकतम 24 कार्य दिवसों पर देय होगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस फैसले को मंजूरी देते हुए कहा कि वर्षों से गांव-कस्बों में स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने वाले इन जमीनी स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान और अधिकार को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे सहिया, सहिया साथी, बीटीटी और एसटीटी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए “झारखंड स्वास्थ्य प्रहरी” कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि वितरण हेतु 1 अरब 8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह बढ़ी हुई राशि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कार्यरत कर्मियों को राज्य योजना मद से दी जाएगी।
इस निर्णय का लाभ राज्य के कुल 46,131 जमीनी स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा, जिनमें 42,964 सहिया, 2,420 सहिया साथी, 699 बीटीटी, 48 एसटीटी शामिल हैं।
मौजूदा समय में इन कर्मियों के मानदेय का भुगतान एनएचएम द्वारा किया जाता है, लेकिन अब वार्षिक कार्य प्रदर्शन के आधार पर अतिरिक्त बढ़ोतरी की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इस पर कुल 108.34 करोड़ रुपये का व्यय आएगा।
झारखंड: सहिया, सहिया साथी और साधन सेवियों को बड़ी सौगात, मानदेय व प्रोत्साहन राशि में बंपर बढ़ोतरी











