---Advertisement---

झारखंड सचिवालय सहायकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने दी थर्ड एमएसीपी की मंजूरी

On: October 22, 2025 4:14 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने सचिवालय सहायकों के संयुक्त संवर्ग के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने इन्हें संशोधित सुनिश्चित वृति योजना (Modified Assured Career Progression – MACP) के तहत 30 वर्षों की सेवा पूरी करने पर थर्ड एमएसीपी का लाभ देने की मंजूरी दे दी है। इससे राज्य के हजारों कर्मचारियों को सीधा आर्थिक फायदा होगा।

एमएसीपी योजना के तहत कर्मचारियों को नियमित पदोन्नति नहीं मिलने की स्थिति में भी वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर क्रमशः वित्तीय उन्नयन प्रदान किया जाता है। योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को पदोन्नति के अभाव में हतोत्साहित होने से बचाना और उनके करियर में स्थायी प्रगति सुनिश्चित करना है।

नई व्यवस्था के तहत झारखंड सचिवालय सहायकों को अब पे-बैंड-III (PB-III), वेतनमान ₹15,600–39,100 में ग्रेड वेतन ₹7,600 के साथ तीसरा एमएसीपी (Third MACP) प्रदान किया जाएगा। इससे उनके वेतन और भविष्य की पदोन्नति दोनों में वृद्धि होगी।

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि संबंधित विभाग अपने स्तर से पात्र सहायकों के प्रस्ताव उपलब्ध कराएं, ताकि 30 वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को थर्ड एमएसीपी का लाभ जल्द स्वीकृत किया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now