---Advertisement---

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, झारखंड–मध्य प्रदेश के बीच चलेगी नई ट्रेन; यहां देखें रूट और टाइमिंग

On: December 26, 2025 5:14 PM
---Advertisement---

धनबाद: भारतीय रेलवे ने धनबाद और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड ने धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी है। आदेश के मुताबिक 11631/11632 भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस को जल्द ही पटरी पर उतारा जाएगा। इस नई रेल सेवा से झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र, खासकर धनबाद को देश के मध्य हिस्से से सीधी और बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।


अब तक धनबाद से भोपाल की यात्रा करने वाले यात्रियों को या तो रास्ते में ट्रेन बदलनी पड़ती थी या फिर लंबा समय लग जाता था। नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से यह सफर न केवल सीधा होगा, बल्कि यात्रियों को समय और असुविधा दोनों से राहत मिलेगी।


ट्रेन का समय और संचालन दिन


11631 भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस


भोपाल से प्रस्थान: रात 8:55 बजे
धनबाद आगमन: सुबह 8:30 बजे
संचालन दिन: सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार


11632 धनबाद–भोपाल एक्सप्रेस


धनबाद से प्रस्थान: सुबह 7:20 बजे
भोपाल आगमन: शाम 7:00 बजे
संचालन दिन: रविवार, बुधवार और शनिवार


इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह एक्सप्रेस ट्रेन कुल 24 कोच के साथ चलेगी और मार्ग में 31 प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई अहम स्टेशन शामिल हैं। प्रमुख ठहराव स्टेशनों में विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, ब्यौहारी, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, बरवाडीह, लातेहार, तोरी, पतरातू, रांची रोड, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा और कतरासगढ़ प्रमुख हैं।


कोच और रखरखाव की व्यवस्था


रेलवे के अनुसार यह ट्रेन आधुनिक ICF कोचों के साथ चलाई जाएगी, जिसमें स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच शामिल होंगे। ट्रेन का रखरखाव भोपाल स्थित कोचिंग डिपो में किया जाएगा, जिससे संचालन सुचारु रूप से हो सके।


जल्द शुरू होगी सेवा


रेलवे बोर्ड ने संबंधित जोन को निर्देश दिया है कि इस ट्रेन को जल्द से जल्द किसी उपयुक्त तारीख से शुरू किया जाए। जरूरत पड़ने पर इसकी पहली यात्रा विशेष ट्रेन के रूप में चलाई जा सकती है, जिसे बाद में नियमित एक्सप्रेस सेवा में शामिल कर दिया जाएगा।
कुल मिलाकर, भोपाल–धनबाद एक्सप्रेस का संचालन कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। इससे व्यापार, रोजगार, शिक्षा और इलाज के लिए सफर करने वाले हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now