---Advertisement---

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 1 फरवरी से ऐसे ट्रांजेक्‍शन पर रोक, जानें क्या है नया नियम

On: January 30, 2025 3:06 PM
---Advertisement---

UPI New Rule: 1 फरवरी 2025 से UPI पेमेंट से जुड़ा एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहा है। जिसके तहत अगले महीने (फरवरी) से कुछ ट्रांजेक्‍शन ब्‍लाॅक किए जा सकते हैं, इसके लिए NPCI ने एक नोटिस भी जारी किया है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने नोटिस में कहा है कि 1 फरवरी से ऐसे सभी लेनदेन जिनमें स्‍पेशल कैरेक्‍टर (जैसे @, #, $ आदि) होंगे, उन्हें सेंट्रल सिस्टम की ओर से रिजेक्‍ट कर दिया जाएगा। यह नोटिस, 9 जनवरी को जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्‍टर का उपयोग करके यूपीआई ट्रांजैक्शन आईडी बनाएं। इसके बिना जो भी ट्रांजैक्शन होंगे उसे सेंट्रल सिस्टम की ओर से खारिज कर दिया जाएगा। एनपीसीआई (NPCI) ने सभी बैंकिंग संस्थाओं को भी इसका सख्ती से अनुपालन करने की सलाह दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now