---Advertisement---

ओडिशा के कटक जिले में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; 1 की मौत और 25 घायल

On: March 30, 2025 11:41 AM
---Advertisement---

कटक: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां बेंगलुरु-असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC कोच पटरी से उतर गए। घटना सुबह 11.54 बजे हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 अन्य यात्री घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने अब तक मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं की है।

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, दमकल और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया। ट्रेन में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रेन कैसे और क्यों पटरी से उतरी। रेलवे विभाग हादसे की जांच कर रहा है। फिलहाल, ईस्ट कोस्ट रेलवे यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और स्थिति सामान्य करने में जुटा हुआ है। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर– 8991124238 जारी किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now