गारू (लातेहार): पलामू टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में स्थित कुजरूम गांव में रहने वाले ग्रामीणों को आज सरकार की ओर से पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन ग्रामीणों को 15 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि और 5 एकड़ जमीन का प्रमाण पत्र सौंपा। ये सुविधाएं ललू उरांव, रजमानिया देवी, तरसु उरांव, फुलेश्वर उरांव, और मुवनेश्वर उरांव को प्रदान की गईं।
गारू प्रखंड के कुजरूम गांव को वन्य जीव नियमों के कारण अब तक बुनियादी सुविधाओं जैसे पक्की सड़क, बिजली आदि से वंचित रखा गया था। लेकिन अब वन विभाग के द्वारा पुनर्वास योजना के तहत इन ग्रामीणों को पोलपोल में बसाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इस दिशा में उप निदेशक कुमार आशीष के अथक प्रयासों से आज यह संभव हो सका है। डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व के जंगलों में स्थित अन्य गांवों के ग्रामीणों के पुनर्वास के लिए भी विभाग द्वारा प्रक्रियाएं चल रही हैं। इसका उद्देश्य इन ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं और विकास के अवसर प्रदान की जाएगी। जंगल में बसे लोगों को विभाग से पूरी सुविधा मिल सके ताकि जंगल में बसे ग्रामीण सुविधाजनक जीवन जी सकें। विभाग इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रहा है।