---Advertisement---

चाईबासा: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 2 एसएलआर राइफल बरामद

On: October 20, 2024 10:01 AM
---Advertisement---

चाईबासा: जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का 2 एसएलआर राइफल बरामद किया है।

चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने रविवार को बताया 18 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मई माह में भाकपा माओवादी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था। मुठभेड़ के बाद कराईकेला थाना क्षेत्र के लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली क्षेत्र में दस्ते के अन्य सदस्यों द्वारा हथियारों को छुपाकर रखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना क्षेत्र के लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आसपास जंगली इलाके से दो एसएलआर बरामद हुए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now