ख़बर को शेयर करें।

चतरा: चतरा पुलिस को भारी सफलता मिलने की खबर है। पुलिस ने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर आदेश कुमार गंझू सहित पांच उग्रवादियों को भारी मात्रा में हथियार आधा दर्जन मोबाइल नक्सली पर्चे के साथ धर दबोचा।गिरफ्तार उग्रवादियों में लालदेव कुमार गंझू, पिंटू कुमार गंझू, राजेश कुमार गंझू, मारंगलोइया गांवनिवासी उपेंद्र कुमार गंझू उर्फ भोला शामिल हैं।

जप्त सामानों की सूची

एक 0.315 राइफल, दो देसी पिस्टल, 0.315बोर का पांच चक्र जिंदा गोली, नौ एमएम का तीन चक्र जिंदा गोली, एक एयर पिस्टल, छह मोबाइल, दो धारदार चाकू, 18 पीस नक्सली पर्चा, एक लाल रंग का मार्कर,काला और चितकबरा रंग का बैग ।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने रविवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र में टीएसपीसी सब जोनल कमांडर प्रभाकर के नाम से कोल व्यवसायियों व संवेदकों को लेवी के लिए धमकी दी जा रही थी। 25 दिसंबर 2023 को होन्हे गांव में नक्सलियों ने आनंद एंड सिरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर पानी टैंकर में आग लगा थी. इसके अलावा कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई थी। इस संबंध में विभिन्न कांड दर्ज कर टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 दिनों के अंदर उद्भेदन करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।उग्रवादियों के निशानदेही पर हथियार जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास रहा हैं। सभी पर टंडवा थाना में सीएलए एक्ट, प्रवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट, आर्म्स एक्ट से संबंधित चार मामले दर्ज हैं।

एसपी ने सभी उग्रवादियों व नक्सलियों से हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण कर झारखंड सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की।

छापामारी टीम में टंडवा थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, अभिनव आनंद, रोहित कुमार यादव, अजीत लकड़ा, एएसआई राजेश राम, गणेश साव और कई जिला बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *