---Advertisement---

हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूट की योजना बना‌ रहे 5 अपराधी गिरफ्तार

On: October 20, 2025 9:29 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों को उस समय धर दबोचा, जब वे शहर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने कनहरी हिल के पास जंगल में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को इन अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम को मौके से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, 48 ग्राम सोना, 98 ग्राम चांदी की सिकड़ी, आठ मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक चारपहिया वाहन बरामद करने में सफलता मिली है।

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी अपराधी धनतेरस के दिन जेवर खरीदने वाले लोगों को निशाना बनाने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनीराम सोरेन उर्फ नेपाली, बलराम मंडा उर्फ बाबा, तैयब अंसारी, किशोर कुमार बिहारी और विकास के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि धनीराम पर छह और बलराम पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तैयब पर एक, किशोर पर दो मामले दर्ज हैं, जबकि विकास के खिलाफ भी कई मामलों की जांच चल रही है।

पुलिस का कहना है कि त्योहारों के मौसम में अपराधियों की हर गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now