ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू:– पलामू पुलिस ने सड़क डकैती की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को तीन देशी कट्टा, पांच गोली और दो अस्तुरा के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। अपराधियों की गिरफ्तारी में चैनपुर और रामगढ़ थाना की पुलिस शामिल थी। गिरफ्तार अपराधी शाहरुख खान, इरशाद खान, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद मुबारक अंसारी सहित एक नाबालिग चैनपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी रामगढ़ थानाक्षेत्र के कुटी मोड़ के पास से हुई। यह उस रास्ते गुजरने वाले हाईवा के ड्राइवर को लूटने के फिराक में थे।पुलिस को अपराधियों के हथियार के साथ इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने पांच अपराधकर्मियों को मौके से दबोचा। एसडीपीओ सुरजीत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, पांच गोली, दो अस्तुरा बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराधियों ने इसी माह शाहपुर में एक हाईवा से 74 हजार रुपए और मोबाइल फोन लुटा था। गिरफ्तार अपराधियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। लूटेरा शाहरुख खान और शमशाद लूट व अन्य अपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। वहीं इरशाद खान व मुबारक अंसारी आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले में जेल गए थे। छापामारी अभियान में चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ,पुलिस अवरनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार , बिट्टू शाहा सहित पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *