---Advertisement---

पलामू पुलिस को बड़ी सफलता; पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को दबोचा,हथियार समेत कई सामान बरामद

On: September 24, 2023 6:11 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू:– पलामू पुलिस ने सड़क डकैती की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को तीन देशी कट्टा, पांच गोली और दो अस्तुरा के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। अपराधियों की गिरफ्तारी में चैनपुर और रामगढ़ थाना की पुलिस शामिल थी। गिरफ्तार अपराधी शाहरुख खान, इरशाद खान, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद मुबारक अंसारी सहित एक नाबालिग चैनपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी रामगढ़ थानाक्षेत्र के कुटी मोड़ के पास से हुई। यह उस रास्ते गुजरने वाले हाईवा के ड्राइवर को लूटने के फिराक में थे।पुलिस को अपराधियों के हथियार के साथ इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने पांच अपराधकर्मियों को मौके से दबोचा। एसडीपीओ सुरजीत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, पांच गोली, दो अस्तुरा बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराधियों ने इसी माह शाहपुर में एक हाईवा से 74 हजार रुपए और मोबाइल फोन लुटा था। गिरफ्तार अपराधियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। लूटेरा शाहरुख खान और शमशाद लूट व अन्य अपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। वहीं इरशाद खान व मुबारक अंसारी आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले में जेल गए थे। छापामारी अभियान में चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ,पुलिस अवरनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार , बिट्टू शाहा सहित पुलिस बल शामिल थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर लगेगी लगाम, झारखंड कोचिंग नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी

रांची: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आयोजित,10 टीमों ने लिया हिस्सा

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान