---Advertisement---

रांची पुलिस को बड़ी सफलता,TPC उग्रवादी नीरज भोक्ता गिरफ्तार

On: July 10, 2024 4:24 PM
---Advertisement---

रांची : रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी नीरज भोक्ता को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने टीपीसी उग्रवादी नीरज भोक्ता उर्फ नीरज गंझू को पतरातु घाटी स्थित अलेक्सा रेस्टुरेन्ट से गिरफ्तार किया है. नीरज भोक्ता ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि कांके थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी बब्लु मुण्डा पर जान मारने की नीयत से गोलीबारी और मैक्लुसकीगंज थाना के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

भीखन गंझू को रांची पुलिस ने मार्च 2022 में गिरफ्तार किया था. उस समय भीखन ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया था कि नीरज भोक्ता के कहने पर मदन साव की हत्या की गई थी. भीखन ने कहा था कि मदन साव कोलियरी माइंस विस्थापित कमेटी मजदूर संघ के नेता थे. जो मजदूरों के हितों के लिए काम करते थे. मजदूर के कल्याण के लिए माइंस द्वारा राशि मिलती थी. जिसे नीरज भोक्ता के द्वारा अड़चन लगाया जा रहा था. इसी बात को लेकर नीरज भोक्ता और मदन साव के बीच एक मीटिंग रखा गया, जिसमें नीरज भोक्ता अपना बात मनवाने के लिए दबाव बना रहा था, जिसका मदन साव द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसी बात को लेकर नीरज और मदन के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद नीरज ने मदन को देख लेने की धमकी दी. फिर नीरज भोक्ता भीखन के पास आया और कहा कि मदन साव को रास्ते से हटाना है. जिसके बाद भीखन के आदेश पर दो उग्रवादी मदन साव की हत्या करने गये थे. उग्रवादी ने मदन साव को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now