ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो ग्रेनेड बरामद किए हैं। ये दोनों हाइब्रिड आतंकवादी हैं। पुंछ और राजौरी के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

इससे पहले बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरसाई टॉप इलाके के मोहरी शाहस्तर में पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान जंगल की ओर बढ़ रहे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर तक गोलीबारी भी हुई थी।