जमशेदपुर: नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सीतारामडेरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पाण्डेय घाट शौचालय के पास ब्राउन तस्कर गिरोह के दो युवकों को 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा। उनके पास से एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि इलाके में ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है। इसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने खदेड़कर दो युवकों मोरन सिंह सवैया और शनि मुन्दुझ्या को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शनि मुन्दुझ्या का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह वर्ष 2024 में रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।










