ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में रविवार बाजार पर हुए ग्रेनेड हमले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। इस हमले में 12 नागरिक घायल हो गए थे।

आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने बताया कि 3 नवंबर को श्रीनगर में ग्रेनेड हमले की घटना को अंजाम देने वाले आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बिदरी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगियों को पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से निर्देश मिले थे, जिसके बाद उन्होंने श्रीनगर के बाजार में ग्रेनेड फेंके।