ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : एमजीएम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिमुलडांगा चौक स्थितएनएच 33 के पास पुलिस छापामारी की। इसी दौरान तीन तीन साथी का अपराधियों को धर दबोचा। जिनके पास से दो पिस्टल और आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पकड़े गए अपराधियों में उलीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला नीरज सिंह उर्फ भगिना, जमशेदपुर के उलीडीह सूर्य मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा और बिहार के छपरा जिला के तरैया के रहने वाले कृष्णकांत कुमार उर्फ गोलू शामिल है।

नीरज सिंह उर्फ भगीना के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं के तहत दस अलग-अलग केस विभिन्न थाना में दायर है।वहीं, राजकुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमा दायर है।

पुलिस के मुताबिक इन सारे लोगों के खिलाफ हत्या, डकैती, रंगदारी, अपहरण, फायरिंग जैसे कई।संगीत मामले दर्ज है. एमजीएम, मानगो,साकची और घाटशिला थाना में यह केस दर्ज है।