ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

जम्मू-कश्मीर:- राजौरी जिले के थाना मंडी इलाके में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। जबकि तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं।

सेना के जवानों को लेकर एक जिप्सी और एक मिनी ट्रक सहित सेना के 2 वाहन सुरनकोट के बुफलियाज से राजौरी के थानामंडी की ओर जा रहे थे। यहां 48 राष्ट्रीय राइफल्स का मुख्यालय है। तभी आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर अभी भीषण मुठभेड़ जारी है और आला अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भी भेजा गया है।