एजेंसी: महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी के दावे से हड़कंप मच गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड रुपए दिए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि महादेव वेटिंग ऐप मामले की जांच चल रही है। कैश कुरियर असीम दास को गिरफ्तार किया गया उसके पास से 5. 39 करोड रुपए बरामद हुए हैं।कूरियर ने पूछताछ में कई राज उगले हैं।पकड़े गए 5 करोड रुपए छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में खर्च करने के लिए था। कूरियर ने बताया कि 5 करोड रुपए एक राजनेता को देना था। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि एक खुफिया इनपुट मिला था कि राज्य में चुनाव से पहले महादेव ऐप को प्रोमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा था।
इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि इडी ने 508 करोड़ की चोरी पकड़ी। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए लेकिन सिद्ध नहीं कर पाए।