---Advertisement---

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मैथिली ठाकुर ने थामा बीजेपी का दामन, अलीनगर सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

On: October 14, 2025 5:40 PM
---Advertisement---

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच राज्य की राजनीति में एक नया चेहरा उतरने जा रहा है। लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है।

पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मैथिली ठाकुर को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मैथिली ठाकुर आगामी विधानसभा चुनाव में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने इस सीट से मैथिली ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाने का निर्णय लगभग पक्का कर लिया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि— “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व के विज़न से प्रेरित होकर भाजपा से जुड़ी हूं। अब मेरा उद्देश्य बिहार की संस्कृति, भाषा और युवाओं की आवाज को राजनीति में सम्मान दिलाना है।”

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैथिली ठाकुर का भाजपा में आना पार्टी और बिहार दोनों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पार्टी को एक युवा, शिक्षित और लोकप्रिय चेहरा मिला है जो समाज के हर वर्ग से जुड़ाव रखती हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मैथिली ठाकुर का भाजपा में शामिल होना मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करेगा। अलीनगर सीट से उनकी उम्मीदवारी भाजपा के लिए एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक मानी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now