---Advertisement---

बिहार:बगैर विधिवत अनुमति के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने के खिलाफ वरिष्ठ कांग्रेसी राहुल समेत 20 पर नामजद FIR

On: May 15, 2025 2:55 PM
---Advertisement---

धारा 163/144 के उल्लंघन का है आरोप

पटना: वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 20 नामजद लोगों के खिलाफ धारा 163/144 के उल्लंघन के आरोप में लहेरियासराय थाने प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिला कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा आलोक कुमार के आवेदन पर इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा-163/144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार एवं सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के आयोजित कार्यक्रम भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 का उल्लंघन है।

जिला कल्याण पदाधिकारी ने लिखा है कि आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए कोई विधिवत अनुमति के बिना आयोजन किया गया था। थाने में दर्ज प्राथमिकी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा, जमाल हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, विधायक शकील अजमद खान, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित 20 कांग्रेस नेताओं को नामजद किया गया है, जबकि दर्जनों अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बता दें कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन बिना अनुमति के किया गया था। जिला प्रशासन ने आंबेडकर छात्रावास में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करते हुए टाउन हॉल में आयोजन करने की अनुमति दी थी। हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचने के बाद काफी हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए आंबेडकर छात्रावास परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बिहार: 12वीं पास बेरोजगारों के लिए स्थाई नौकरी के लिए गोल्डन चांस

बिहार:बेटे को मंत्री बनाना RLM नेता उपेंद्र कुशवाहा को पड़ा महंगा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी

बिहार मतगणना का परिणाम आया और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में शोक

बिहार विधानसभा चुनाव : 28 मंत्रियों और 14 पूर्व सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, आज खुलेगा किस्मत का पिटारा

बिहार पॉलिटिक्स:वोटिंग खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद का कांग्रेस से इस्तीफा,बोले!

बिहार:मतदान पूर्व,पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट से तीन मौत की अफवाह,लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन फूंका