---Advertisement---

जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट; 82.91% छात्र हुए पास, ऐसे करें चेक

On: March 31, 2024 10:30 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

Bihar Board 10th Result:- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 01:40 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (Bihar Board 10th Result 2024) घोषित किया. छात्र अब अपनी प्रोविजनल मार्कशीट (BSEB 10th Marksheet) चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर विजिट कर सकते हैं.

इस साल बेहतर रहा 10वीं का पास प्रतिशत

इस साल 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. पिछले पांच सालों के बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के पास प्रतिशत पर नजर डालें तो पिछले कुछ सालों में छात्रों का पास प्रतिशत बेहतर हुआ है. 2019 में 80.73% छात्र पास हुए थे, 2020 में 80.59%, 2021 में 78.17%, 2022 में 79.88% और 2023 में 81.04% छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की थी. 12वीं की तरह इस साल 10वीं रिजल्ट का बेहतर रहने की उम्मीद है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now