---Advertisement---

Bihar Election Results: मतगणना के शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त, महागठबंधन पिछड़ा

On: November 14, 2025 9:01 AM
---Advertisement---

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई और करीब आधे घंटे बाद ईवीएम खोलने का काम शुरू हुआ। इसके साथ ही शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं, जिन्होंने मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया है।

ताज़ा रुझानों के अनुसार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है और 88 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन (MGB) 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बार जन सुराज पार्टी की एंट्री ने भी समीकरणों में नई दिलचस्पी जोड़ दी है, क्योंकि पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है।

कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग ने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए हैं, जिसमें केंद्रीय बलों की तैनाती और सीसीटीवी से निगरानी शामिल है।

इस चुनाव में लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल ने NDA को बढ़त का अनुमान दिया था, हालांकि कुछ सर्वेक्षणों में महागठबंधन को भी दमदार स्थिति में दिखाया गया था। शुरुआती रुझान फिलहाल NDA के पक्ष में संकेत दे रहे हैं, लेकिन चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ घंटों में तस्वीर बदल भी सकती है।

बिहार की राजनीति पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े उतार-चढ़ाव देख चुकी है। 2020 में NDA ने 125 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की थी और नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि 2022 में उन्होंने अचानक BJP से नाता तोड़ महागठबंधन की ओर रुख कर लिया। इसके बाद 2024 में उन्होंने दोबारा NDA में वापसी कर राज्य की राजनीति में जोरदार हलचल मचा दी।

अब जबकि नई मतगणना जारी है, महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि “अंतिम परिणाम उन्हें ही सत्ता के करीब ले जाएंगे,” जबकि NDA का दावा है कि “इस बार जनता ने विकास और स्थिरता पर मुहर लगाई है।”

काउंटिंग आगे बढ़ने के साथ ही साफ हो जाएगा कि बिहार की कमान 2025 में किसके हाथों में जाती है, NDA या महागठबंधन। फिलहाल सभी की निगाहें आने वाले राउंड्स के रुझानों पर टिकी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now