---Advertisement---

बिहार चुनाव: ‘तुम दारू पिए हो… जमानत जब्त हो गया’ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और आरजेडी MLC के बीच तीखी नोंकझोंक, देखें VIDEO

On: November 7, 2025 10:17 AM
---Advertisement---

लखीसराय: बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान शुक्रवार को लखीसराय जिले में मतदान के बीच बड़ा हंगामा देखने को मिला। डिप्टी सीएम और बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा तथा आरजेडी के एमएलसी अजय कुमार सिंह आमने-सामने भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच सड़क पर ही तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल गर्मा गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना नदियावां इलाके की है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का आरोप है कि जब वे अपने काफिले के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने जा रहे थे, तभी आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी बीच सड़क में लगाकर रास्ता रोक दिया। सिन्हा का कहना है कि, “अजय सिंह ने शराब पी रखी थी, उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। वे मतदान केंद्र पर हंगामा और बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे थे।”

विजय सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि अजय सिंह नदियावां में बूथ कैप्चरिंग करने पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि डिप्टी सीएम वहां आ रहे हैं, वे वहां से भाग निकले।

वहीं, इन आरोपों पर आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा और उनके समर्थक गुंडागर्दी कर रहे थे और हमारी गाड़ी को रोक लिया गया। अजय सिंह ने कहा, “विजय सिन्हा चुनाव हारने के डर से बौखला गए हैं। उनका राजनीतिक अध्याय समाप्त हो चुका है। वे नाटक रचकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।”

अजय सिंह ने डिप्टी सीएम पर “अपराधी” होने का भी आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी मतदाताओं को डराने का काम कर रही है। इसके जवाब में विजय सिन्हा ने अजय सिंह को “असफल नेता” और “शराबी” कहा।

घटना के बाद अजय कुमार सिंह कबैया थाना पहुंचे और खुद का अल्कोहल टेस्ट करवाया। एक्साइज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की, जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।

इससे पहले विजय सिन्हा के निर्वाचन क्षेत्र लखीसराय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उनके काफिले पर कथित तौर पर चप्पलें, पत्थर और गोबर फेंके गए। बताया जा रहा है कि जब विजय सिन्हा खोरियारी गांव में मौजूद थे, तब कुछ आरजेडी समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर सुरक्षा की मांग की।

फिलहाल पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और दोनों पक्षों के बयानों की जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now