---Advertisement---

25 जुलाई को नक्सलियों का बिहार झारखंड बंद,इसके पहले पोस्टर बाजी,खौफ

On: July 23, 2024 9:24 AM
---Advertisement---

चाईबासा: नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों के गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियों ने 25 जुलाई को झारखंड बिहार बंद का ऐलान किया है ।साथ ही मारे गए नक्सलियों के विरोध में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की है। इस संदर्भ में नक्सलियों ने कराइकेला थाना क्षेत्र में बैनर, पोस्टर बाजी कर लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है।

बताया जाता है कि सोमवार देर रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आस पास क्षेत्रों में विभिन्न जगह में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टरबाजी की है। इसके अलावा नक्सली बुकलेट भी छोड़ गए हैं।

इस बात की खबर मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार अपने पुलिस दल के साथ गांव पहुंच कर बैनर व पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया है।

नक्सली नेता कामरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों के गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आगामी 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद बुलाया है।

वहीं दूसरी ओर नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं और अपने अमर शहीदों के आशयों को पूरा करने और पूंजीवाद, सम्राज्यवाद, नौकरशाही का विरोध करते है।इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now