CSBC Constable Exam Date:- केंद्रीय चयन परिषद् की ओर से 1 अक्टूबर को रद्द हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है। अभ्यर्थी सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्य में करीब 21,000 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को होनी थी। लेकिन पेपर लीक होने के बाद आगे की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई थी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद सीएसबीसी ने ऐलान किया था कि नई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियों का ऐलान जल्द किया जाएगा।
परीक्षा के दिन पेपर शुरू होने से पहले ही प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों के पास पहुंच गए थे। यानी परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक मामले में 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित होते ही अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। संभावना यह है कि परीक्षा की तिथियां घोषित होने के साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।